जोधपुरPublished: Jan 04, 2024 12:03:49 am
– बोनट पर गिरे कांस्टेबल के साथ एसयूवी को दौड़ाने का मामला
एसयूवी चालक को फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने नहर चौराहे के पास लाल लाइट का सिग्नल तोड़कर भाग रही एसयूवी को रोकने के दौरान बोनट पर गिरे सिपाही के साथ एसयूवी दौड़ाकर जान जोखिम में डालने के आरोपी चालक को एक बार फिर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि गत 31 दिसम्बर को नहर चौराहे पर लाल लाइट होने के बावजूद चालक ने एसयूवी दौड़ाई थी। कांस्टेबल सुशील ने एसयूवी रोकने की कोशिश की थी, लेकिन चालक ने एसयूवी से उसे टक्कर मार दी थी। जिससे वह बोनट पर गिर गया था। इसके बावजूद चालक ने एसयूवी दौड़ा दी थी। नहर रोड पर निजी अस्पताल के पास एसयूवी रुकवाई गई थी। पुलिस ने एसयूवी जब्त कर मूलत: जानादेसर हाल बोरानाडा थानान्तर्गत आरती नगर निवासी अशोकराम पुत्र बाबूराम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश करने पर जेल भिजवा दिया गया था। कांस्टेबल की तरफ से दर्ज राजकार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अशोक को फिर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे दुबारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
SUV driver arrested again and sent to jail | एसयूवी चालक को फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika