जोधपुरPublished: Oct 25, 2023 03:45:39 pm
हाल ही में पश्चिम क्षेत्र की हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के दौरान चैम्पियन बनने की ललक के साथ खिलाड़ियों का अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का अंदाज भी दिखा।
जोधपुर। हाल ही में पश्चिम क्षेत्र की हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के दौरान चैम्पियन बनने की ललक के साथ खिलाड़ियों का अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का अंदाज भी दिखा। यहां खिलाड़ियों की ओर से उपयोग में किए गए नशे के निशां पाए गए। शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में हुए वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के दौरान गोशाला मैदान के टॉयलेट्स व बाथरूम में खेल के दौरान क्षणिक क्षमता बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाइयां, सैकड़ों की संख्या में इंजेक्शन, सीरिंज व सुइयां मिली। प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र व गोवा के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
Suspicion of players taking banned drugs in athletics competitions | आए थे टूर्नामेंट में खेलने, छोड़ गए नशे के निशां – New Update
Credit : Rajasthan Patrika