श्री गंगानगरPublished: Oct 19, 2023 01:49:22 am
ग्राम पंचायत दो एफसी सरपंच पति के साथ कथित मारपीट व शराब पीने का झूठा आरोप लगाने के मामले में बुधवार शाम सरपंच यूनियन ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने सीआइ व एएसआइ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने उनके निलंबन की मांग रखी। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बाद धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
‘मुकदमे के साथ सीआइ व एएसआइ को करें निलंबित…वरना देंगे धरना’
-सरपंच यूनियन ने एएसआइ का मेडिकल नहीं कराने
पर जताया रोष
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). ग्राम पंचायत दो एफसी सरपंच पति के साथ कथित मारपीट व शराब पीने का झूठा आरोप लगाने के मामले में बुधवार शाम सरपंच यूनियन ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने सीआइ व एएसआइ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने उनके निलंबन की मांग रखी। वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बाद धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दो एफसी मुकन की सरपंच नानकी देवी के पति सुखविन्द्र सिंह के साथ सरपंच यूनियन के अध्यक्ष अजायब सिंह बडि़ंग के नेतृत्व में आए जनप्रतिनिधियों ने डीएसपी सुधा पालावत को ज्ञापन सौंपकर एएसआइ कुलवंत सिंह का मेडिकल मुआयना नहीं कराने पर रोष जताया। वहीं, ज्ञापन सौंपकर सीआइ व एएसआइ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व उनके निलंबन की मांग रखी। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बाद धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। उधर, डीएसपी पालावत ने मौके पर कहा कि केवल मेडिकल से ही यह साबित नहीं होता। घटनाक्रम के दौरान और भी कई लोग मौके पर मौजूद थे। उनसे पूछताछ करने के साथ अन्य साक्ष्य जुटाकर मामले में एसपी के निर्देश पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————–
…और देर रात को ही एएसआइ लाइन हाजिर
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दो एफसी मुकन की सरपंच नानकी देवी के पति सुखविन्द्र सिंह ने मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे डीएसपी को सौंपे परिवाद बताया था कि बहन के ऑपरेशन होने पर मंगलवार को वह मिस्त्री फूला राम निवासी मुकन के साथ यहां आया। शाम को एक होटल में खाना खाने गए तो वहां एएसआइ कुलवंत सिंह, सरवन सिंह व एक अन्य सिपाही वहां पास की टेबल पर खाना खा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एएसआइ ने सरपंच पति पर शराब पीने का आरोप लगातेे हुए उसके थप्पड़ जड़ दिए। डॉक्टरी मुआयना कराने के साथ थाने में गाली-गलौज किया गया। वहीं, परिवादी की जेब से 19 सौ रुपए व उसके साथी की जेब से 25 सौ रुपए की राशि भी निकाल ली। मामले में एसपी के निर्देश पर आरोपी एएसआइ कुलवंत ङ्क्षसह को रात को ही लाइन हाजिर कर दिया गया।
Suspend CI and ASI along with the caseotherwise we will protest | ‘मुकदमे के साथ सीआइ व एएसआइ को करें निलंबित…वरना देंगे धरना’ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika