जोधपुरPublished: Dec 28, 2023 05:27:26 pm
भोपालगढ़ क्षेत्र के मैलाणा गांव में अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों पर झाड़ियों में छिपकर बैठे एक जंगलीसुअर ने हमला कर दिया और दो लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए भोपालगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लाठियों से हमला करके जंगलीसुअर को ही मार गिराया।
भोपालगढ़ क्षेत्र के मैलाणा गांव में बुधवार को अंतिम संस्कार में जा रहे लोगों पर झाड़ियों में छिपकर बैठे एक जंगलीसुअर ने हमला कर दिया और दो लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए भोपालगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लाठियों से हमला करके जंगलीसुअर को ही मार गिराया।
Sudden attack on people going to funeral, two people injured, villagers in panic | अंतिम संस्कार में गए लोगों पर अचानक हमला, दो लोग घायल, दहशत में ग्रामीण – New Update
Credit : Rajasthan Patrika