जयपुरPublished: Dec 04, 2023 08:18:44 pm
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 68000 के करीब, 5.77 लाख करोड़ रुपए का मिला फायदा जानें कैसे रहने वाला है बाजार
मुंबई. हफ्ते की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली। रविवार को 4 में से तीन राज्यों में बीजेपी सरकार की प्रचंड जीत का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। जहां सेंसेक्स 1,384 अंक चढ़कर 68,865 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 418 अंक चढ़कर 20,686 पर बंद हुआ। साथ ही धमाकेदार शुरुआत से बीएसइ में शामिल कंपनियों की बाजार पूंजी भी एक दिन में 5.77 लाख करोड़ रुपय बढकर 343.44 लाख करोड़ पर पहुंच गई, जिसने बाजार खुलते की निवेशकों को मालामाल बना दिया।
Stock Market reaches to new height, What to expect tommorrow? | शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी, जानिए कल कितना चढ़ेगा बाजार और किन सेक्टर्स में होगी बंपर कमाई – New Update
Credit : Rajasthan Patrika