जयपुरPublished: Dec 12, 2023 10:10:30 pm
-हाशिए पर चल रहे कई नौकरशाही अब जुगाड़ के जरिए प्राइम पोस्टिंग पाने की तलाश में, 40 से ज्यादा आईपीएस और आईएएस अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर, गहलोत सरकार के कार्यकाल में कई अधिकारियों की मंत्रियों के साथ नहीं बैठ पाई थी पटरी
जयपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर चल रहे काउंटडाउन पर अब ब्यूरोक्रेसी में भी हलचल तेज है। प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्री कौन होंगे, इस पर नौकरशाही में चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच सरकार बदलने के साथ ही केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए कई आईएएस-आईपीएस अधिकारी भी अब घर वापसी की राह तलाश रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गए आईएएस-आईपीएस अब अपने संपर्कों के जरिए जयपुर आने के प्रय़ास में जुटे हैं।
stir in bureaucracy regarding the new government | नई सरकार को लेकर ब्यूरोक्रेसी में हलचल, प्रतिनियुक्ति पर गए नौकरशाह घर वापसी की तैयारी में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika