बीकानेरPublished: Dec 14, 2023 02:34:52 am
दूध पाउडर की आपूर्ति करने वाली फर्म ने एडवांस में मार्च तक की आवश्यकता के अनुसार दूध पाउडर के पैकेट स्कूलों में आपूर्ति कर दिए थे। यह पाउडर गर्म पानी में मिलाकर बच्चों को पिलाया जाता है। इसी तरह चुनावी आचार संहिता से ठीक पहले स्कूली विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ नोटबुक भी दी गई थी। इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम भी छपे हैं।
राज्य को मिल गए नए सीएम, लेकिन स्कूलों को मार्च के बाद मिलेंगे !
प्रदेश को नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा मिल चुके हैं। दो दिन के भीतर मंत्रिमंडल का गठन होने के साथ ही प्रदेश को नए शिक्षा मंत्री भी मिल जाएंगे। परन्तु सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बाल-गोपालों के लिए 31 मार्च तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ही रहेंगे। दरअसल, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बाल गोपाल योजना के तहत दूध पाउडर की आपूर्ति करने वाली फर्म ने एडवांस में मार्च तक की आवश्यकता के अनुसार दूध पाउडर के पैकेट स्कूलों में आपूर्ति कर दिए थे। यह पाउडर गर्म पानी में मिलाकर बच्चों को पिलाया जाता है। इसी तरह चुनावी आचार संहिता से ठीक पहले स्कूली विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ नोटबुक भी दी गई थी। इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम भी छपे हैं। यह नोटबुक पूरे शिक्षा सत्र के दौरान विद्यार्थी की जरूरत के अनुसार स्कूलों को दी हुई है। संस्था प्रधानों की दिक्कत यह है कि यह नोट बुक जहां मार्च के बाद ही बच्चों की नजरों के आगे से हट पाएगी, वहीं दूध के पैकेटों का भी वही हाल है।चुनाव के दौरान ढकने पड़े थे कार्टन
State Has Got New CM, But Schools Will Get It After March | राज्य को मिल गए नए सीएम, लेकिन स्कूलों को मार्च के बाद मिलेंगे ! – New Update
Credit : Rajasthan Patrika