Sonia Gandhi may Contest Rajya Sabha Election : क्या राजस्थान में मनमोहन की सीट पर सवार होंगी सोनिया गांधी? ‘सेफ सीट’ पर जीत की मानी जा रही गारंटी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में उतरने की संभावना लगभग तय मानी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने सोनिया गांधी को इस बार राज्यसभा में भेजने का मन बनाया है और इसके लिए सबसे सेफ सीट राजस्थान को माना जा रहा है। इधर, प्रदेश कांग्रेस और पार्टी के विधायक दल ने भी सोनिया गांधी को राजस्थान के रास्ते राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी की है।
sonia gandhi may contest rajya sabha election on manmohan singh safe seat in rajasthan | … तो राजस्थान के रास्ते सोनिया गांधी की होगी राज्यसभा में एंट्री, लेंगी मनमोहन सिंह की जगह! आई ये बड़ी अपडेट – New Update
Credit : Rajasthan Patrika