जयपुरPublished: Oct 20, 2023 05:18:19 pm
Pink Sky: अगर आप आसामान को अचानक से गहरे गुलाबी रंग का देखें तो शायद आप भी घबरा जाएंगे। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला और जिसने भी यह नज़ारा देखा उसके होश उड़ गए।
Pink Sky
अगर आप किसी दिन अपने घर से बाहर निकले और आसमान की तरह देखें और आसमान का रंग गहरा गुलाबी हो, तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? शायद आप डर से घबरा उठेंगे। शायद एक बार आपको अपनी आँखों पर यकीन न हो। शायद आपको आसमान का गहरा गुलाबी रंग एक सपना लगे। पर ऐसा सच में हुआ। इंग्लैंड (England) के केंट (Kent) शहर में ऐसा नज़ारा देखने को मिला। गुरुवार को अचानक से आसमान गहरा गुलाबी हो गया।
Sky goes pink in Kent of England, people say aliens attacked | अचानक से गुलाबी हुआ आसमान, देखकर लोग बोले – ‘एलियंस ने किया हमला, खत्म होने वाली है दुनिया’ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika