सीकरPublished: Oct 28, 2023 07:37:32 am
ED Raid in Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास पर हुई ईडी की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को जयपुर स्थित ईडी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया।
ED Raid in Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास पर हुई ईडी की कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को जयपुर स्थित ईडी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। जबकि लक्ष्मणगढ़ कस्बा पूरी तरह बंद रहा। इस दौरान कांग्रेस व तेजा सेना सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाजारों में पैदल मार्च कर जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार सुबह सीकर में जहां मुख्य बाजारों पर सन्नाटा पसरा रहा। वही दोपहर बाद गली-मोहल्लों में कुछ दुकानें खुलनी लगीं। बंद को लेकर सीकर के जाट बाजार में दोपहर को बंद समर्थकों की एक व्यापारी से हल्की कहासुनी भी हो गई, बाद में मामला समझाइश से शांत हो गया।
Sikar And Laxmangarh Closed In Protest Against ED Action In Rajasthan | ईडी की कार्रवाई के विरोध में सीकर-लक्ष्मणगढ़ बंद, जयपुर में प्रदर्शन – New Update
Credit : Rajasthan Patrika