एसओजी जांच में कड़ी दर कड़ी चीजों को मिलाने का प्रयास कर रही है। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों के बयान के आधार पर संलिप्त अभ्यर्थियों के ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है। पेपर लीक के आरोपियों से एसओजी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि पेपर परीक्षा से पहले लेकर किस-किस अभ्यर्थी को दिया। एसओजी के रडार पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में प्रशिक्षण ले रहे आधा दर्जन से अधिक थानेदार है, जिनको गिरफ्तार किया जा सकता है। एसओजी इसी मामले में 16 प्रशिक्षु थानेदारों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा गिरोह के अन्य पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इधर, एसओजी ने पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में रविवार को दौसा जिले में दो जगह छापे मारे। दौसा शहर में पटवारी हर्षवर्धन के सहयोगी रिंकू शर्मा के लवकुश नगर स्थित मकान पर जांच की। आरोपी रिंकू की पत्नी सहित अन्य परिजन की भूमिका की मामले में जांच की जा रही है। वहीं महुवा क्षेत्र के टीकरी गांव में स्वरूप मीना के घर पर दबिश दी गई। हालांकि आरोपी नहीं मिला, लेकिन उसकी प्रॉपर्टी की जानकारी जुटाई है।
SI paper leak : ट्रेनी SI की मुश्किलें बढ़ी, पेशी के बाद कोर्ट ने सुनाया ये फैसला | SI paper leak: SOG produced 14 trainee SI in court – New Update
Credit : Rajasthan Patrika