पालीPublished: Dec 24, 2023 10:04:55 am
धर्म-संस्कृति से जुड़ाव का जज्बा… अमरीका-सउदी अरब से पहुंचे पाली, तीर्थ स्थलों के करेंगे दर्शन, शत्रुंजय, गिरनार, बाहुबली तीर्थ यात्रा संघ के तहत 25 दिसम्बर को रवाना होंगे तीर्थयात्री।
सउदी अरब से पति के साथ भारत आई श्वेता।
ये धर्म के प्रति आस्था व भारतीय संस्कारों की जड़ों से जुड़े रहने का जज्बा ही है कि सात समंदर पार विदेशों में व्यवसायरत व नौकरीपेशा लोग भी देश के तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए लालायित है। पाली से शत्रुंजय, गिरनार, बाहुबली तीर्थ यात्रा संघ के तहत 25 दिसम्बर को ट्रेन रवाना होगी, जिसके तहत देशभर के आठ तीर्थस्थलों के दर्शन किए जाएंगे। जैन युवा संगठन के तत्वावधान में जाने वाली इस धर्म, आस्था व संस्कारों की ट्रेन में सवार होने के लिए प्रदेश व देशवासी ही नहीं, वरन विदेशों में निवासरत जैन समाज के लोग भी लालायित है। वे अमरीका व सउदी अरब में अपने सारे कामों से अवकाश लेकर हवाई यात्रा कर पाली पहुंचे हैं। अब इंतजार कर रहे हैं, रेल के सीटी बजाने का और उसमें सवार होने का, जिससे वे बच्चों, माता-पिता व सगे-संबंधियों के साथ तीर्थ स्थलों पर भगवान के श्रीचरणों में शीश नवा सके। इसके जरिए वे भारत के ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन कर देश के गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे।
Shatrunjaya, Girnar, Bahubali Pilgrimage sangh | religion-culture: जाने क्याें ये लोग अमरीका व सउदी अरब से आ गए पाली – New Update
Credit : Rajasthan Patrika