हनुमानगढ़Published: Feb 11, 2024 10:23:54 pm
‘एक कदम नशा मुक्ति की ओर’ विषयक गोष्ठी
‘नशा इंसान को शारीरिक और मानसिक कमजोर बनाता’
-डब्बरवाला स्कूल में हुआ कार्यक्रम
‘नशा इंसान को शारीरिक और मानसिक कमजोर बनाता’
हनुमानगढ़. संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जंक्शन की नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (डब्बरवाला) में ‘एक कदम नशा मुक्ति की ओर’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (एडीजे) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धनपत माली थे एवं अध्यक्षता संकल्प फाउडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश दाधीच ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. दीपक खुराना, डॉ. दीपक अग्रवाल, बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान एवं प्राचार्य सीताराम थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आजादी बचाओ आंदोलन के प्रवक्ता युधिष्टर गक्खड़ थे।
ट्रेंडिंग वीडियो
यह खबरें भी पढ़ें
मल्टीमीडिया
Seminar on One step towards drug addiction | ‘नशा इंसान को शारीरिक और मानसिक कमजोर बनाता’ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika