बीकानेरPublished: Dec 12, 2023 02:15:15 am
सुबह 10 बजे तक 460 जगह दबिश दी गई । इस दौरान 85 जनों को पकड़ा गया। 19 स्थायी वारंटी अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक गौतम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्यारेलाल शिवरान और सभी सीओ इस कार्रवाई में शामिल थे।
गैंगस्टर रोहित गोदारा एवं उसके सहयोगियों की धरपकड़ तेज,190 टीमें झोंकी
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा एवं उसके सहयोगियों के साथ-साथ अन्य बदमाशाें की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय विशेष धरपकड़ अभियान चलाया। चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के निर्देशन में सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक अभियान चला। अभियान में पुलिस की 345 टीमों में शामिल 1327 पुलिस जवानों-अधिकारियों ने 1181 स्थानों पर दबिश दी।बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीमों ने 522 आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पकड़ा है, जिसमें बीकानेर पुलिस टीम ने रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 30 हजार के इनामी बदमाश को भी दबोचा है। पुलिस ने 133 स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधी पकड़े। अजमानतीय अपराधों में वांछित 14 एवं शांतिभंग करने एवं शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करने पर 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Search For Gangster Rohit Godaras Associates Intensified | गैंगस्टर रोहित गोदारा एवं उसके सहयोगियों की धरपकड़ तेज,190 टीमें झोंकी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika