Motivational News: राज्य की ख्याति लब्ध सीनियर चित्रकार एवं प्रयोग धर्मी सेरेमिक आर्टिस्ट मीनू श्रीवास्तव को मलेशिया के ‘सासारन इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल-2023’ में आमंत्रित किया गया है। यह आर्ट वर्कशॉप 3 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होने जा रही है।
इमरान शेख
Inspirational News: राज्य की ख्याति लब्ध सीनियर चित्रकार एवं प्रयोग धर्मी सेरेमिक आर्टिस्ट मीनू श्रीवास्तव को मलेशिया के ‘सासारन इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल-2023’ में आमंत्रित किया गया है। यह आर्ट वर्कशॉप 3 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होने जा रही है। आयोजकों के अनुरोध पर मीनू 31 अक्टूबर से 15 नवंबर तक वहां रहकर सिरेमिक विधा में कार्य करेंगी। मीनू राज्य की वरिष्ठ महिला चित्रकार हैं, जिन्हें केंद्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली की ओर से 2001 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। साथ ही राज्य ललित कला अकादमी एवं आइफेक्स दिल्ली की ओर से भी कई पुरस्कारों से नवाजा गया है।
2014 में लिब्रो दी फाउंडेशन बार्सिलोना के निमंत्रण पर मीनू ने ब्लैक आउट मिस्ट्री ऑफ़ ब्लैक शीर्षक पर अपनी 30 कविताओं को पुस्तक में हस्तलिखित एवं चित्रित किया है। इस पुस्तक में रात्रि के चारों प्रहरों के सौंदर्यबोध को कृष्ण के राग भैरव से शुरू कर शिव के राग भैरव पर अंत किया गया है। पुस्तक फाउंडेशन के संग्रहालय में संग्रहित है।
Real Life Motivational Story: स्टार्टअप करने की सोच रहे युवाओं के लिए प्रेरणा बना ये करोड़ों का बिजनेस
मीनू पूर्व में ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, हंगरी, रोमानिया, लंदन, कोरिया, मिश्र आदि देशों में आर्ट रेजिडेंसी, आर्ट प्रदर्शनी एंड आर्ट वर्कशॉप में हिस्सा ले चुकी हैं। वर्तमान में अमेरिका के कैलिफोर्निया में काउंटी क्लब में भारतीय समसायिक कलाकारों के ग्रुप शो में कार्य प्रदर्शित किया है। देश-विदेश के संग्रहालयों में इटली, सिंगापुर, रोमानिया, फ्रांस के आर्टिस्ट स्टूडियो में सेरेमिक्स और चित्रों का संग्रह है।
Sasaran International Art Festival-2023 Invite Senior Painter And Experimental Ceramic Artist Meenu Srivastava | मलेशिया में चित्रकारी करेंगी जयपुर की ये महिला, 2001 में मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika