जयपुरPublished: Oct 18, 2023 08:19:08 am
Sanwariya Seth: हर बार गिनती करने के लिए कई चरण लगते हैं। इस बार भी तीन चरणों में पूरा पैसा गिना जा सका है।
pic
Sanwariya Seth: राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ के दरबार मंे हर महीने चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे की गिनती पूरी हो गई है। इस बार सांवलिया सेठ के भंडारे से करीब पौने नौ करोड़ रुपए से भी ज्यादा की धनराशि निकली है जो भक्तों की ओर से सावरां सेठ को भेंट की गई है। इसके अलावा सात किलो से ज्यादा चांदी और करीब अस्सी ग्राम सोना भी भंडार से निकला है। सांवलिया सेठ के मंदिर में हर महीने नियमानुसार गिनती की जाती है। हर बार गिनती करने के लिए कई चरण लगते हैं। इस बार भी तीन चरणों में पूरा पैसा गिना जा सका है।
Sanwariya Seth Temple In Chittorgarh Store Opened On Krishna Chaturdashi Found 8.5 Crore Cash 4.5 KG Gold And 44 kg Silver | खुला Sanwariya Seth का भंडार, साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा कैश, साढ़े 4 किलो सोना और 44 किलो से ज्यादा चांदी निकली – New Update
Credit : Rajasthan Patrika