जोधपुरPublished: Feb 16, 2024 11:36:29 pm
पाकिस्तान से सटे फलोदी जिले की कानून व्यवस्था समझ आए, इससे पहले फलोदी में पुलिस अधीक्षक का राजनीतिक कारणों से स्थानान्तरण होना पहेली बन गया है
Phalodi: तस्करी व चोरी की बड़ी वारादातों पर रहा अंकुश, पुलिस अधीक्षक का बूंदी स्थानान्तरण
अक्टूबर में फलोदी पदस्थापित हुए थे पुलिस अधीक्षक मीणा की जगह अब सांचौर के एसपी सागर सम्भालेंगे कमान
फलोदी@पत्रिका. पाकिस्तान से सटे फलोदी जिले की कानून व्यवस्था समझ आए, इससे पहले फलोदी में पुलिस अधीक्षक का राजनीतिक कारणों से स्थानान्तरण होना पहेली बन गया है। जिले में कुख्यात अपराधियों व ईनामी तस्करों पर लगातार हो रही कार्यवाहियों के बीच जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा का फलोदी से बूंदी स्थानान्तरण हो गया है। उन्होंने तस्करी के भी बड़े मामलों का पटाक्षेप कर तस्करी के सरगनाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, वहीं शहर में भी चोरियों पर अंकुश रहा, जो चोरिया हुई, वह पकड़ी गई।
Sagar Rana is the new police superintendent of Phalodi | Phalodi: तस्करी व चोरी की बड़ी वारादातों पर रहा अंकुश, पुलिस अधीक्षक का बूंदी स्थानान्तरण – New Update
Credit : Rajasthan Patrika