जयपुरPublished: Oct 31, 2023 07:48:12 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : सचिन पायलट ने टोंक से दूसरी बार प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन, एफिडेबिट में हुआ सारा से तलाक का खुलासा, जैसे ही उनका शपथ पत्र सार्वजनिक हुआ तो राजनीतिक गलियारों के साथ हर जगह पर इसकी सुर्खियां बन गई
टोंक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने मंगलवार दोपहर नामांकन भरा। यहां सिविल लाइन में बनाए गए आरओ कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। उन्होंने 2018 में भी टोंक से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। पायलट ने एफिडेबिट में खुद को तलाकशुदा दर्शाया है। शपथ पत्र में अपने बेटे आरन और विहान का नाम दर्शाया है। वहीं खुद को उनका अभिभावक बतौर लिखा है।
Sachin pilot divorce financial income and mentioned election affidavit | एक करोड़ से ज्यादा का कर्जा… छह करोड़ की संपत्ति के मालिक है सचिन, जानें Financial स्थिति – New Update
Credit : Rajasthan Patrika