—
121 चालान काटे, आरटीओ भी रहे साथ परिवहन आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा के निर्देश पर जोधपुर आरटीओ में 15-16 फरवरी को पाली जिले में अभियान चलाया गया। इस पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हरफूल पंकज ने उड़नदस्ता डीएफ़स प्रभारी गोकलराम ढाका व गोपेश भाटी परिवहन निरीक्षक के साथ पाली जिले में कार्यवाही की। जिसमें बर व साण्डेराव टोल प्लाजा के पास की गई कार्यवाही में पहले दिन 35 चालानों से 2.35 लाख व दूसरे दिन 86 चालान से 4.61 लाख रुपए राशि अर्जित की गई। दो दिनों में कुल 121 चालान काट करीब 6.96 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।
—
अजमेर की टीम ने जोधपुर में की कार्यवाही
मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे इंटर चैकिंग अभियान में जिस प्रकार जोधपुर की टीम ने पाली जिले में कार्यवाही की। इसी प्रकार, अजमेर आरटीओ की टीम ने जोधपुर में कार्यवाही की। इस दौरान अजमेर आरटीओ भी मौजूद रही थी।
—-
इन कमियों पर लिया एक्शन – ओवरलोडिंग वाहन
– बिना परमिट वाहन – बिना फिटनेस वाहन
– बिना इंश्योरेंस वाहन – परमिट नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन
—
RTO: Unable to take action due to political pressure, revenue is laggi | RTO: राजनीतिक दबाव के चलते नहीं कर पाते कार्रवाई, पिछड़ रहे राजस्व में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika