KCT NEWS – Rs 10.50 lakh seized from two persons | दो व्यक्तियों से 10.50 लाख रुपए जब्त – New Update

[ad_1]

जोधपुरPublished: Oct 27, 2023 12:32:34 am

– जोधपुर ग्रामीण पुलिस की बावड़ी और सोइंतरा नाका पर कार्रवाई

दो व्यक्तियों से 10.50 लाख रुपए जब्त

दो व्यक्तियों से 10.50 लाख रुपए जब्त

जोधपुर।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन नाकाबंदी व तलाशी के दौरान जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी और शेरगढ़ थानान्तर्गत सोइंतरा नाका पर दो व्यक्तियों से 10.50 लाख रुपए जब्त किए। (10 Lakh Cash siezed)
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि साइबर सैल के प्रभारी एसआइ करणीदान ने बावड़ी निवासी दानाराम के पास बड़ी मात्रा में रुपए होने की सूचना दी। खेड़ापा थाने के एएसआइ बुधाराम ने तलाशी के बाद बावड़ी निवासी दानाराम पुत्र पूनाराम को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास 9.50 लाख रुपए मिले। संतोषजनक जवाब व राशि का हिसाब न दे पाने पर सीआरपीसी की धारा 102 में रुपए जब्त किए गए।
वहीं, शेरगढ़ थानाधिकारी शिवराज सिंह ने सोइंतरा नाका पर जांच के दौरान जैसलमेर जिले के फलसूण्ड थानान्तर्गत तेलियों की ढाणी नेतासर निवासी मेहरद्दीन पुत्र निजाम खान से एक लाख रुपए जब्त किए। गौरतलब है कि एफएसटी ने बुधवार को झालामण्ड नाका पर भी कार में सवार रणवेन्द्र प्रतापसिंह से दो लाख रुपए जब्त किए थे।

[ad_2]

Rs 10.50 lakh seized from two persons | दो व्यक्तियों से 10.50 लाख रुपए जब्त – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply