बीकानेरPublished: Jan 17, 2024 10:07:05 pm
सोमवार को बीकानेर केन्द्रीय बस स्टैंड से मोमासर के लिए बस सेवा शुरू हुई। गांवों में रोडवेज की बसें नहीं होने से गांवों से तहसील मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीण अंचल पर पकड़ मजबूत करेगा रोडवेज, जल्द चलेंगी बसें
जिले के ग्रामीण अंचल में रोडवेज प्रशासन अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। ग्रामीण रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। साथ ही ग्रामीण अंचल के बड़े स्टेशनों पर रोडवेज की बसों का रात्रि ठहराव करवाकर सुबह जल्दी चलाई जाएंगी, ताकि ग्रामीण अंचल से ग्रामीण जिला मुख्यालय जल्दी आकर शाम को वापस रोडवेज की बसों से गांव जा सकें। सोमवार को बीकानेर केन्द्रीय बस स्टैंड से मोमासर के लिए बस सेवा शुरू हुई। गांवों में रोडवेज की बसें नहीं होने से गांवों से तहसील मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। उधर, इसका फायदा उठाकर निजी बस संचालक और ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं। लूणकरनसर तहसील तक के लिए जिला मुख्यालय से शाम चार बजे बाद रोडवेज की कोई बस नहीं है। सुबह नौ बजे से पहले रोडवेज की कोई बस नहीं है। इन हालातों में लोगों को ऑटो, जीप तथा निजी बसों का सहारा लेना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत छात्राओं व महिलाओं को होती है। क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे हैं। महिला यात्रियों को सरकार की 50 फीसदी किराए में छूट योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा।
Roadways bus service started in rural areas | ग्रामीण अंचल पर पकड़ मजबूत करेगा रोडवेज, जल्द चलेंगी बसें – New Update
Credit : Rajasthan Patrika