झुंझुनूPublished: Jan 28, 2024 12:52:04 am
उन्हें 108 एंबुलेंस से राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल लाया गया। कीरो की ढाणी तन केड निवासी महेश (25) पुत्र महावीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि खरकड़ा निवासी विकास (20) पुत्र पूरणमल, राहुल (19) पुत्र रघुवीर को गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान विकास पुत्र पूरणमल की भी मौत हो गई।
सड़क पर चैंबर से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत
राजस्थान के नीमकाथाना जिले में खेतड़ी क्षेत्र के खरखड़ा गांव के पास सड़क से ऊपर उठे एक चैंबर से टकराकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल का नीमकाथाना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में मृतक दोनों युवक रिश्ते में जीजा -साला थे।
थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में सूचना मिली कि खरकड़ा के पास सड़क किनारे बने पानी के चैंबर से टकराने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल लाया गया। कीरो की ढाणी तन केड निवासी महेश (25) पुत्र महावीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि खरकड़ा निवासी विकास (20) पुत्र पूरणमल, राहुल (19) पुत्र रघुवीर को गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान विकास पुत्र पूरणमल की भी मौत हो गई।
road accsident in khetri | सड़क पर चैंबर से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika