Rajasthan Road Accident: सुजानगढ़ इलाके में तीन सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं घायलों का अस्पताल मे उपचार जारी है।
Road Accident: सुजानगढ़ इलाके में तीन सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं घायलों का अस्पताल मे उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सालासर रोड पर मीँगना गांव के पास मोटरसाइकिल को साइड मे ख़डी क़र लघुशंका क़र रहे लोढ़सर निवासी रामचंद्र पुत्र गिरधारी लाल जाट 45 वर्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे वो गंभीर घायल हो गया। उसे सुजानगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित क़र दिया। सदर थाना पुलिस अस्पताल मौक़े पर पहुंची। मृतक अरब देश मे काम करता था व कुछ समय पहले ही गांव आया था।
दूसरा हादसा हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर सुजानगढ़ से डूंगर बालाजी चौराहा के पास हुआ, जिसमे मोटरसाइकिल सवार को टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक नवरत्न बिजारणिया मौक़े पर पहुचे तथा गंभीर घायल को सुजानगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहा चिकित्सक ने लोकेश सैनी पुत्र राजकुमार सैनी, 28 वर्ष निवासी लाडनू को मृत घोषित क़र दिया। मृतक सुजानगढ़ मे अपने परिचित से मिलकर वापिस लाडनू जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतक जापान रहता था जो छुट्टी आया था। करीब दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे परिजन और जानकार सुजानगढ़ अस्पताल पहुंच गए.पुलिस ने टैंकर को जब्त क़र लिया। मृतक के मामा छोटीखाटू निवासी जुगल किशोर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।
राजस्थान मे ऐसा भीषण सड़क हादसा जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए, दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में मचा कोहराम
तीसरा सड़क हादसा सुजानगढ़ छापर रोड पर स्वागत द्वार के पास हुआ। सुबह करीब 8 बजे सुजानगढ़ से रवाना होकर सरदारशहर जा रही सवारियों से भरी मिनी बस ट्रोले के अचानक मुड़ जाने से अनियंत्रित होकर दिवार से जा टकराई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी गाड़ी और 108 से सुजानगढ़ अस्पताल लाया गया। अस्पताल पीएमओ डॉ सुरेश कालानी, डॉ रविंद्र भामू, डॉ अनिल कुमावत, डॉ रामरतन बिस्सू, डॉ अनुराग गोयल, डॉ महिपाल सिंह तथा डॉ अरविन्द भामू, नर्सिंग अधीक्षक अन्नाराम गोदारा आदि ने इलाज किया। घायलों मे रूपाराम पुत्र मालाराम प्रजापत 60 वर्ष निवासी सरदारशहर, मैना पत्नि लक्ष्मीपत प्रजापत 60 वर्ष निवासी सुजानगढ़, रामकरण पुत्र समुद्र सिंह नायक 25वर्ष निवासी भोजलाई, धर्मेंद्र पुत्र विद्याधर शर्मा 30 वर्ष निवासी कसूम्बी, ड्राइवर नुरेश पुत्र लाल खा 45 वर्ष निवासी छापर, रत्नराम पुत्र परताराम जाट 60:वर्ष निवासी सुजानगढ़, तनूराम पुत्र ज्ञानाराम प्रजापत 35वर्ष निवासी गोपालपुरा, रहमत पत्नि रफीक भाटी 60 वर्ष निवासी सुजानगढ़, छोटी पत्नि हारून 50 वर्ष निवासी सुजानगढ़, केवला पत्नि कैलाश मेघवाल 40 वर्ष निवासी सुजानगढ़, पूजा पत्नी नरेश नायक 25वर्ष निवासी बढ़ाबर, लक्ष्मण सिंह पुत्र पूरन सिंह50 वर्ष निवासी आबसर, भींवाराम पुत्र मांगीलाल नाथ 50 वर्ष निवासी सुजानगढ़ तथा भँवरलाल पुत्र पूसाराम 60 वर्ष निवासी सुजानगढ़ घायल हो गए। इनके अलावा भी कई लोगो को मामूली चोट आयी। 4 गंभीर घायलों केवला, धर्मेंद्र, रुपाराम, नरेश को हायर सेंटर रेफर क़र दिया।पूरा अस्पताल स्टाफ इमरजेंसी मे अलर्ट रहकर घायलों का उपचार किया तथा अन्य लोगो ने भी घायलों की मदद की।
Road Accident: विदेश से घर आए 2 युवकों की सड़क हादसों में दर्दनाक मौत, 15 लोग हुए घायल | 2 Youths Died And 15 People Injured In 3 Road Accidents Of Churu Sujangarh Area – New Update
Credit : Rajasthan Patrika