भीलवाड़ाPublished: Oct 19, 2023 10:04:37 am
भीलवाड़ा व शाहपुरा में होनी थी 449 पदों पर भर्ती
आचार संहिता में अटकी सफाईकर्मी भर्ती
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के सात स्थानीय निकायों में सफाईकर्मियों के 449 पदों पर भर्ती आचार संहिता के चलते अटक गई। इससे युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सरकार नहीं चाहती थी कि वह भर्ती करें। इसके कारण कोई भी प्रक्रिया नहीं हो सकी।
Recruitment of sweeper stuck in code of conduct | आचार संहिता में अटकी सफाईकर्मी भर्ती – New Update
Credit : Rajasthan Patrika