बीकानेरPublished: Oct 25, 2023 03:10:05 am
रात करीब आठ बजे उमाराम का छोटा भाई पेमाराम घर पर बड़े भाई उमाराम को समझाने की बात कह के खेत गया। देर रात तक पेमाराम वापस घर नहीं पहुंचा, तब उसका बेटा पूनमचंद व अन्य परिजन उमाराम के खेत पहुंचे, जहां पेमाराम मृत मिला।
सगे भाई ने छोटे को मार डाला, बस इसलिए कि…
शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पुलिस व परिजनों को गुमराह किया, लेकिन पुलिस ने दो घंटे में ही हत्या की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को राउंडअप कर लिया है। वारदात सोमवार रात को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धीरदेसर चोटियान गांव में हुई।
Real Brother Killed Younger One, Tried To Escape, But Caught By Police | सगे भाई ने छोटे को मार डाला, बस इसलिए कि… – New Update
Credit : Rajasthan Patrika