राजसमंदPublished: Oct 25, 2023 11:42:04 am
– दंभी रावण का घमंड़ हुआ चूर-चूर, धूं-धूं कर जले रावण के पुतले, जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया विजयादशमी का पर्व, शहर में तीन स्थानों पर हुआ रावण के पुतलों का दहन
राजसमंद. जिले में मंगलवार को विजयदशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। आतिशबाजी के साथ रावण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान राम के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठे। जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया गया।
शहर में नगर परिषद की ओर से कांकरोली, धोइंदा और राजनगर में रावण के पुतलों का दहन आतिशबाजी के साथ किया गया। दहशरा के पावन पर्व पर सबसे पहले शहर के धोइंदा क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आतिशबाजी शुरू हुई, इसके बाद रावण के पुतले का दहन प्रभु श्रीराम के हाथों से करवाया गया। यहां पर धाोइंदा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों और गांवों से भी बड़ी संख्या में रावण दहन का नजारा देखने के लिए पहुंचे। इसके बाद रात करीब 8 बजे कांकरोली के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में रावण के पुतले का दहन किया गया। यहां पर पुतले के दहन से पूर्व करीब एक घंटे तक जोरदार आतिशबाजी के साथ शहरवासियों का भरपूर मनोरंजन किया गया। यहां पर पुतले के दहन से पूर्व प्रभु श्री द्वारिकाधीश के मंदिर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमानजी की सवारी रवाना हुई। मंदिर के द्वारकेश बैंड पर भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच सवारी मंदिर से रेती मोहल्ला, बड़ा दरवाजा, सब्जी मंडी और चौपाटी व जेके मोड़ से होकर स्टेडियम परिसर में पहुंची, जहां पर सवारी का अतिथियों ने परंरागत रूप से स्वागत किया। इसके बाद प्रभु राम के तीर से रावण के पुतले का दहन किया गया। पुलते के दहन से पूर्व उसके द्वारा दाएं और बाएं सिर को घुमाना लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके बाद अंत में राजनगर के फव्वारा चौक में रावण की पुतले का दहन किया गया। यहां पर भी पुतले के दहन से पूर्व संत चेतनदास के आश्रम से प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न मार्गों से होकर फव्वारा चौक पहुंचने पर पुतले का आतिशी दहन हुआ। इससे पूर्व भव्य आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम में तीनों स्थानों पर नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली और सभी पार्षदों के साथ ही कई विशिष्ट जन्म मौजूद रहे।
Ravana got burnt in this city in just three minutes, thousands of peop | इस शहर में मात्र तीन मिनट में जल गया रावण, देखने उमड़े हजारों लोग – New Update
Credit : Rajasthan Patrika