बीकानेरPublished: Jan 22, 2024 03:12:03 am
स्टॉक भी लगभग समाप्त हो चुका है। यहां तक की गीता प्रेस गोरखपुर ने भी ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं। स्थानीय विक्रेताओं के पास सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा और रामचरित मानस की बिक्री हुई है। सालभर में यह जितने बिकते थे, उतने एक सप्ताह में बिक्री हो जाने से स्टॉक समाप्त होने की स्थिति है।
Ram Mandir Pran Pratishtha: इतिहास में इतना कभी नहीं बिकी यह पुस्तकें
अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में धार्मिक माहौल बना हुआ है। हर तरफ भगवान राम के भजन, हनुमान चालीसा तथा रामायण की चौपाइयाें की गूंज है। वहीं मंदिरों में भी धार्मिक आयोजनों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा। इस बीच शहर में धार्मिक पुस्तकों की मांग बीते दस दिन के दौरान कई गुणा देखने को मिली है। दुकानदारों को भी ऐसा माहौल बनने से भगवान श्रीराम से जुड़ी धार्मिक पुस्तकों की बड़ी तादाद में बिक्री होने का पहले अनुमान नहीं था। लिहाजा, स्टॉक भी लगभग समाप्त हो चुका है। यहां तक की गीता प्रेस गोरखपुर ने भी ऑर्डर लेने बंद कर दिए हैं। स्थानीय विक्रेताओं के पास सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा और रामचरित मानस की बिक्री हुई है। सालभर में यह जितने बिकते थे, उतने एक सप्ताह में बिक्री हो जाने से स्टॉक समाप्त होने की स्थिति है।
Ram Mandir Pran Pratishtha: These books have never sold so much in his | Ram Mandir Pran Pratishtha: इतिहास में इतना कभी नहीं बिकी यह पुस्तकें – New Update
Credit : Rajasthan Patrika