Ram Mandir: अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का सपना लिए अक्टूबर 1990 में श्रीराम कारसेवा समिति के आह्वान पर बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के 47 कारसेवकों का जत्था निकला था।
Ram Mandir अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाने का सपना लिए अक्टूबर 1990 में श्रीराम कारसेवा समिति के आह्वान पर बड़ीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र के 47 कारसेवकों का जत्था निकला था। विहिप की मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य गोपाल पुरुषोत्तम सत्संग आश्रम के स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने रामभक्मों को माला पहना, कुमकुम तिलक लगाकर विदा किया था। तब कस्बे में अयोध्या जा रहे रामभक्तों के समर्थन में गगन चुम्बी नारे लगाए गए। बड़ीसादड़ी, बोहेड़ा, अमीरामा, खोडियों का खेड़ा, काहरा, महुड़ा, बांसी और भाणुजा के युवक भंवरलाल विजयवर्गीय की अगुवाई में रवाना हुए।
Ram Mandir: 47 Karsevaks From Chittorgarh, Rajasthan Told Story Of Ayodhya Firing Incident | Ram Mandir:अयोध्या गोलीकांड का किस्सा, आस्था के ज्वार के आगे परास्त हुआ तंत्र, कारसेवकों ने फहराया था ध्वज – New Update
Credit : Rajasthan Patrika