राजसमंदPublished: Oct 18, 2023 12:54:22 pm
police-smuggler encounter in Rajasthan – पुलिस को चकमा देने के लिए कभी चित्तौडग़ढ़, उदयपुर तो कभी भीलवाड़ा से घुसते हैं राजसमंद जिले में
police-smuggler encounter in Rajasthan जितेन्द्र पालीवाल @ राजसमंद. अफीम और दूजे मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में घुसकर मारवाड़ तक महफूज तरीके से पहुंचने के लिए तस्करों ने अब कई रास्ते खोल लिए हैं। राजसमंद-मारवाड़ की सीमा पर तीन एन्ट्री गेट हैं, जिनका भरपूर इस्तेमाल होता है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर तस्कर एक ही रास्ते को अपनाते थे, मगर हाइटेक होती पुलिस से अब बचने के लिए वे अलग-अलग दिशाओं से घुस रहे हैं।
मंदसौर, नीमच से प्रतापगढ़-चित्तौडग़ढ़ में दाखिल होने के बाद तस्कर कई बार उदयपुर की दिशा में चले जाते हैं और फिर उदयपुर-गोमती का लम्बा रास्ता अख्तियार करते हैं। कुछ तस्कर चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा जिले में होकर छोटे-बड़े रास्तों से राजसमंद के भीम ब्लॉक में घुसकर आगे बढ़ते हैं। पहले तस्कर चित्तौडग़ढ़ से कपासन, गिलूण्ड, रेलमगरा, राजसमंद होते हुए केलवा, गोमती, चारभुजा, देसूरी की नाल, नाडोल होते हुए पाली, जोधपुर और आगे चले जाते थे।
Rajsamand patrika latest news, Rajsamand hindi news | मारवाड़ में तस्करों के तीन एन्ट्री गेट : देसूरी, सतपालिया और कालीघाटी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika