पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पहुंचकर राजीव गांधी युवा मित्रों से मुलाकात की। राजीव गांधी युवा मित्र बहाली की मांग को लेकर यहां आमरण अनशन कर रहे हैं। पायलट पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई प्रतिशोध की भावना से की है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पहुंचकर राजीव गांधी युवा मित्रों से मुलाकात की। राजीव गांधी युवा मित्र बहाली की मांग को लेकर यहां आमरण अनशन कर रहे हैं। पायलट पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने यह कार्रवाई प्रतिशोध की भावना से की है। नौजवानो को रोजगार देने की बात भाजपा करती है, केंद्र सरकार करती है, राजस्थान सरकार करती है। अभी चुनाव लड़े गए थे, उसमें कहा गया था, नौजवानों को अवसर दिए जाएंगे। मेरा आग्रह है जिन लोगों को पहले से ही सर्विस पर रखा गया है, उन लोगों को यदि हम बहाल नहीं कर सकते और कोई विकल्प नहीं दे सकते। लोगों के रोजगार खत्म करके नौकरियां कम करने का जो काम हो रहा है। उसका हम सब विरोध करते है और हम सरकार से भी चाहते हैं। इतने जो हजारों नौजवानों को पूर्व सरकार ने नौकरी पर रखा था, यदि आपको किसी नाम से परेशानी है । उसका नाम बदलना चाहते है। टर्म और कंडीशन बदलना चाहते हैं। किसी प्रावधान में बदलाव करना चाहते है तो उन सबके लिए चर्चा करें। कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जो लोगों को रोजगार मिला है और उनसे आप रोजगार छीन लें, मैं इसको गलत कदम मानता हूं। इतने दिनों से यह सब लोग धरना दे रहे हैं। मेरा आपसे इतना ही निवेदन है कि आप यदि और नौकरी नहीं दे पा रहे हैं तो कम से कम जिन लोगों को हमने नौकरी दी थी, उनको आप द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करके यदि खत्म करोगे, तो बड़ा गलत सन्देश जाएगा।
Rajiv Gandhi Yuva mitra Hunger Strike Shahid Smarak Sachin Pilot Reach | शहीद स्मारक पहुंचे सचिन पायलट, नौजवानों के लिए कह गए यह बड़ी बात – New Update
Credit : Rajasthan Patrika