मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन और रात में पारा सामान्य या उससे अधिक रहने के संकेत दिए हैं। हालांकि उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाने का अनुमान है
प्रदेश में कुछ इलाकों को छोडक़र सर्दी के तेवर आंशिक नरम पडऩे लगे हैं। जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात का तापमान सामान्य रहा, जबकि छह से ज्यादा जिलों में अब भी रात में पारा औसत से कम रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहने की संभावना जताई है। आज जयपुर में दिन में सूरज की आंख मिचौनी रही। कभी तेज धूप खिली तो कभी बादल छाए रहे।
10 जिलों में घर से बाहर निकलना होगा मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट
अलवर और करौली जिले में अब भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। रात में पारा सामान्य से कम दर्ज हो रहा है। बीती रात दोनों जिलों में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रेकॉर्ड किया गया है। बीती रात जालोर 5.6, श्रीगंगानगर 6.2, सिरोही 6.3, फतेहपुर 6.3, धौलपुर 4.5, पिलानी 6.4, भीलवाड़ा 7.4, अंता बारां 7.0 और चूरू में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान ताज़ा खबरें: Rajasthan Hindi News
जयपुर में राहत
बीती रात जयपुर समेत हाड़ौती और मारवाड़ अंचल में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। रात में पारा दो तीन डिग्री तक उछलने पर गलन और ठिठुरन से राहत मिली। जयपुर में बीती रात पारा 8.5 डिग्री रहा। कोटा 10.2, अजमेर 10.3, जोधपुर 9.2, बाड़मेर 8.4, डबोक 8.8, डूंगरपुर 12.8, जैसलमेर 8.9 और फलोदी में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सर्दी से आंशिक राहत
मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन और रात में पारा सामान्य या उससे अधिक रहने के संकेत दिए हैं। हालांकि उत्तर पूर्व के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाने का अनुमान है। मौसम शुष्क रहने पर प्रदेशवासियों को गलनभरी सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Rajasthan Weather Update: Slight relief from severe cold | Rajasthan Weather Update: तेज सर्दी से मिली हल्की राहत, छह जिलों में अब भी पारा औसत से कम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika