Rajasthan Politics: पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान दीपचंद राहड़ की मौजूदगी में हुई। करीब छह माह बाद नए साल में पहली बार हुई बैठक में कई महकमों के अधिकारी नदारद रहे।
rajasthan politics News: पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान दीपचंद राहड़ की मौजूदगी में हुई। करीब छह माह बाद नए साल में पहली बार हुई बैठक में कई महकमों के अधिकारी नदारद रहे। एसडीएम अनिल कुमार सैनी को तो विधायक हरलाल सहारण ने कॉल करके बुलाया। विधायक ने विडिओ शर्मिला छल्लाणी से कहा कि आगे ध्यान रखें, बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगे। इस मौके पर कई सरपंच बोले राज तो बदल गया है, मगर अधिकारियों के काम करने का अंदाज अभी तक नहीं बदला। कई सरपंच बोले 6 माह पूर्व हुई बैठक के उठाए गए मुद्दों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिस पर सरपंचों ने कहा कि जब प्रधान की सुनवाई नहीं होती तो हमारी कौन सुनेगा। बैठक में गांवों में टूटी सड़क, बिजली व पानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के शुरूआत में विधायक हरलाल सहारण का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक (शहर) जयप्रकाश अटल, तहसीलदार सुरेंद्रपाल, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, उप प्रधान सपना तालणिया, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बलबीर ढाका व विक्रम कोटवाद आदि मौजूद रहे।
Rajasthan Politics: BJP Government In Rajasthan, But Officials Still Do Not Listen To Public | Rajasthan Politics: राजस्थान में राज बदला, मगर अधिकारियों के काम करने का अंदाज नहीं, सरपंच बोले-अधिकारी हमारी सुनते नहीं – New Update
Credit : Rajasthan Patrika