भीलवाड़ाPublished: Jan 01, 2024 11:50:57 am
जहां लोगों की सोच खत्म हो जाती हैं, वहां से भीलवाड़ा के उद्यमियों की सोच शुरू होती है
भीलवाड़ा के उद्यमियों ने कचरे से निकाला उन्नति का अवसर
लाम्बिया कलां व नानकपुरा प्लांट में कचरे से तैयार हो रहा कपड़़ा
देश-विदेश के लोग यह कपड़ा पहन रोशन कर रहे टेक्सटाइल सिटी का नाम
Rajasthan Patrika Foundation Day 2024: आपदा में उत्सव की राह निकालने का दूसरा नाम है भीलवाड़ा
भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा के उद्यमी आपदा से भी उत्सव मनाने में माहिर है। जहां लोगों की सोचने की क्षमता समाप्त होती है वहां से भीलवाड़ा के उद्यमियों की सोच शुरू होती है। ऐसा ही कचरे से भी उन्नति का अवसर भीलवाड़ा के उद्यमियों ने खोज निकाला है। देशभर से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे से यहां के उद्योगपति फायबर बनाकर उसका कपड़ा बनाने में सक्षम है। यही कपड़ा देश-विदेश के लोग पहन कर भीलवाड़ा का नाम रोशन कर रहे हैं।
Rajasthan Patrika Foundation Day 2024 | Rajasthan Patrika Foundation Day 2024: आपदा में उत्सव की राह निकालने का दूसरा नाम है भीलवाड़ा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika