जयपुरPublished: Nov 09, 2023 10:52:19 am
गैस कंपनियां किसी न किसी बहाने उपभोक्ताओं से लूट की जुगत में रहती हैं। पहले गैस कनेक्शन की सेफ्टी ऑडिट और अब गैस कनेक्शन बीमा के नाम पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहीं हैं।
जयपुर. गैस कंपनियां किसी न किसी बहाने उपभोक्ताओं से लूट की जुगत में रहती हैं। पहले गैस कनेक्शन की सेफ्टी ऑडिट और अब गैस कनेक्शन बीमा के नाम पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहीं हैं। खासबात यह है कि मैंडेटरी इंस्पेक्शन का हवाला देकर गैस उपभोक्ताओं पर 236 रुपए में बीमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है। बीमा कराने से मना करने पर उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ब्लॉक किए जा रहे हैं। बुक गैस सिलेंडर की डिलीवरी भी नहीं कर रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में भारी रोष है।
Rajasthan News Gas connections of consumers are being blocked for refusing to get insurance. | Rajasthan: बीमा कराओ नहीं तो कनेक्शन ब्लॉक और बुक सिलेंडर भी नहीं मिलेगा! – New Update
Credit : Rajasthan Patrika