अजमेर से पीहर जा रही थी महिला
लापता महिला अजमेर के वैशाली नगर, सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा (44) है। रिपोर्ट में बताया कि उनका गृहनगर उदयपुर है। इसलिए वह 1 अप्रैल को उदयपुर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी से रवाना हुई। शाम करीब सवा चार बजे वह ट्रेन के कोच नंबर सी-1 की बर्थ नंबर 9 पर बैठी थी।
शाम करीब 7 बजे जब उसके पति ने उसे फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका। इधर, जानकारी के बाद महिला का भाई ललित उदयपुर स्टेशन पहुंचा। जब ट्रेन उदयपुर स्टेशन पहुंची तो ललित ने बर्थ पर सिर्फ उनका सामान रखा हुआ पाया। जब परिजनों ने ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क किया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जताई।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने आसपास की बर्थ पर बैठे यात्रियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो महिला सहयात्री ने बताया कि भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से उन्हें ट्रेन में नहीं देखा गया है। ऐसे में परिवार वाले चिंतित हो गए। परिवार सहित उसके रिश्तेदारों ने अजमेर, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, चित्तौड़गढ़, मावली, राणाप्रताप नगर और उदयपुर शहर के रेलवे स्टेशनों पर भी जांच कराई, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। जीआरपी उसकी तलाश में जुटी है।
Rajasthan News : ट्रेन से महिला यात्री हुई लापता, अजमेर से उदयपुर जा रही थी; भीलवाड़ा के बाद बर्थ पर नहीं मिली | Rajasthan News: Female passenger went missing from train during journey – New Update
Credit : Rajasthan Patrika