छात्र की उम्र 16 वर्ष
विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र 16 वर्ष है। वह विज्ञान नगर में तिरुपति होटल के नजदीक एक हॉस्टल में रह रहा था। वह 15 दिन पहले ही दूसरे हॉस्टल से यहां शिफ्ट हुआ था। छात्र एक साल से यहां रहकर निजी कोचिंग से जेईई मेन व एडवांस की तैयारी कर रहा था। हॉस्टल संचालक ने छात्र की बेहोश अवस्था में पड़े होने की जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। वहां छात्र मृत अवस्था में मिला।
Kota: शिव बारात में फैला 11 हजार वोल्ट का करंट, हाईटेंशन लाइन को छू गया झंडा, पंद्रह बच्चे अस्पताल में भर्ती, गई गंभीर हालात में
JEE एक्जाम पास नहीं कर पाने से परेशान था छात्र
पुलिस ने बताया कि उसने संभवत: गुरुवार रात को ही सुसाइड किया है। एसएचओ सतीश चंद्र के अनुसार छात्र ने सुसाइड नोट में यह लिखा है कि वह जेईई को क्लियर नहीं कर पा रहा है, इसीलिए ये कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई है। इस साल कोटा में यह पांचवा सुसाइड का मामला है।
Rajasthan News : कोटा में एक और सुसाइड, नोट में छात्र ने ये लिखा | Rajasthan News: Another suicide case in Kota – New Update
Credit : Rajasthan Patrika