रंगकर्मी गोपाल बंजारा एवं दल ने नाटक के जरिये मतदान जागरूकता का संदेश दिया । सुरंगानंद देवड़ा के दल ने केसरिया बालम…, धरती धोरां री.., जय-जय राजस्थानी और अन्य गीत पेश किए। राम शर्मा एवं दल ने ब्रज की फूलों की होली एवं मयूर नृत्य पेश किया। संजय सेठी ने पारंपरिक मांडना एवं रंगोली के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।
पढ़ें यह खबर भी: महिलाओं ने होली की थाप पर ली मतदान की शपथ
अजमेर. कोटड़ा आवासीय योजना में स्थानीय महिला मतदाताओं ने होली की थाप पर आयोजित स्वीप कार्यक्रम में सौ फीसदी मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित व सहायक रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देश पर किया गया।
डाउनलोड कराया एपस्वीप कार्यकम प्रभारी मीना शर्मा ने वीएएच एप्लीकेशन डाउनलोड करने व मतदाता सूची में नाम खोजने की प्रक्रिया को समझाया। मतदाता से वोट डलवाकर एक वॉलंटियरर के रूप में आसपास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। स्वीप सहायक प्रभारी सुरेश कुमार ने वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों की जानकारी दी। जिला यूथ आइकन रवि बंजारा ने दिव्यांग मतदाता के लिए सक्षम एप की जानकारी दी ।
सौ फीसदी मतदान का आश्वासन
समिति अध्यक्ष गिरधर गौड़ ने क्षेत्र में एक भी मतदाता नहीं छूटने व शत प्रतिशत वोट डलवाए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम आयोजन में उषा गौड, प्रिया शर्मा, संध्या, मोहित एवं अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर राजेन्द्र गांधी, शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, रेखा त्रिपाठी, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी आदि मौजूद रहे।
Rajasthan foundation Day: मरुधरा की लोक संस्कृति के रंगों पर थिरक उठे पैर | Rajasthan foundation Day: Folk dance presentation in ajmer – New Update
Credit : Rajasthan Patrika