Rajasthan Highest Polling Booth : राजस्थान का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन कहां बनाया गया है। इसका उत्तर आपको हैरान कर देगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर और जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर सिरोही की पहल पर गांव शेरगांव में नया मतदान केंद्र संख्या 170 बनाया गया है। इससे पूर्व शेरगांव (Shergaon Mount Abu) की जनता को मतदान के लिए 10 किमी पगडंडी का रास्ता तय कर उतरज (Utraj village) तक जाना पड़ता था। इस बूथ पर कुल 117 मतदाता हैं। चुनाव आयोग की इस पहल से स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।
शेरगांव में सिर्फ 117 मतदाता पंजीकृत
राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है। पूरे प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मतदान सफलता पूर्वक कराने में जुट गए हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग पहल से शेरगांव चुनाव बूथ बनाया गया है। बूथ पर आवश्यक सुविधाओं के निरीक्षण के लिए रिर्टर्निंग अधिकारी सिद्धार्थ पालानीचामी ने अपनी टीम के साथ 15 किमी पैदल चलकर शेरगांव मतदान केंद्र पर पहुंचे। सभी ग्रामीणों को मतदान केंद्र की जानकारी दी गई। शेरगांव में मतदाता सूची के अनुसार अभी 117 मतदाता पंजीकृत है।
सचिन पायलट बनेंगे आर्मी में मेजर! फोटो वायरल खूब बटोरी सुर्खियां, सियासत में मची हलचल
Rajasthan Elections : BJP में बगावत तेज, फतेहपुर में मधुसूदन भिंडा ने दी धमकी, हिंडौन सिटी उम्मीदवार के खिलाफ हुई नारेबाजी
Rajasthan Elections 2023 Where is highest polling booth in Rajasthan You will be surprised know name Shergaon Mount Abu | Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान बूथ कहां है? नाम जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे, पहली बार बनाया गया है – New Update
Credit : Rajasthan Patrika