Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। इस बार विधानसभा चुनाव में 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जानकर चौंक जाएंगे।
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार 23 नवम्बर को खत्म हो रहा है। 25 नवम्बर को वोटिंग होगी। इस बार आश्चर्यजनक बात यह है कि अपराध बड़ा चुनावी मुद्दा होने के बावजूद विधानसभा चुनाव के लिए इस बार महिला अत्याचार, हत्या और हत्या का प्रयास जैसे संगीन आरोप वाले प्रत्याशियों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले अधिक है। इस बार संगीन आरोप वाले प्रत्याशियों की संख्या 70 से अधिक है, जबकि पिछली बार यह संख्या 60 के आसपास बताई गई थी। इस बार 45 विधानसभा क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां तीन या तीन से अधिक प्रत्याशी दागी हैं। राजनीति में धनबल-बाहुबल के गठजोड़ पर चिंता जाहिर किए जाने और सुप्रीम कोर्ट के दागियों को सदनों में पहुंचने से रोकने के प्रयासों के बावजूद ऐसे प्रत्याशियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले चुनाव में तो कुछ ऐसे मामले भी सामने आए, जहां मतदाताओं ने अपराधी प्रवृत्ति वालों के कारण वोट डालने जाने में भी डर का इजहार किया।
चुनाव सुधार के लिए प्रयासरत एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स एडीआर व इलेक्शन वॉच संगठनों की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि दागियों को टिकट देने के मामले में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट तक के आदेशों का कोई असर नहीं हुआ है।
Rajasthan Elections 2023 More than 70 candidates facing serious charges are contesting elections one accused of rape | Rajasthan Elections 2023 : 70 से अधिक संगीन आरोप वाले प्रत्याशी इस बार लड़ रहे है चुनाव, एक पर तो है रेप का आरोप – New Update
Credit : Rajasthan Patrika