Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ा दी है। दोनों ही दलों के आला नेता शुक्रवार को मजबूत बागियों और निर्दलीय की सूची तैयार करने में जुटे रहे।
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ा दी है। दोनों ही दलों के आला नेता शुक्रवार को मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार करने में जुटे रहे। कुछ नेताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठकें भी कीं। दोनों दलों के नेताओं ने बागियों और निर्दलीयों से बातचीत करना भी तेज कर दिया है। निर्दलीय किसी का नाम तो नहीं बता रहे, लेकिन यह जरूर स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास दोनों दलों के नेताओं की ओर से फोन आ रहे हैं। भाजपा से चार तो कांग्रेस से दो बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बात कर रहे हैं। इनके अलावा पार्टी के स्थानीय नेताओं को भी संपर्क रखने के साथ निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि मतगणना के दौरान भाजपा-कांग्रेस बहुमत से कुछ दूर नजर आए तो बागियों को तत्काल हवा में उड़ाने के लिए चौपर (हेलीकॉप्टर) भी तैयार कर लिए गए हैं। इन नेताओं को जहां बाड़ाबंदी होगी, वहां सीधे पहुंचाया जाएगा। दोनो ही दलों ने करीब 12 से 15 निर्दलीय-बागियों की सूची तैयार कर रखी है, जिनसे बातचीत की जा रही है। उधर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीना ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि कि कांग्रेस ने बेंगलूरु के नजदीक दो रिसोर्ट बुक करवा लिए हैं, जहां विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी।
Rajasthan Election 2023 Results BJP and Congress leaders were busy preparing list of strong rebels and independents | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में नई सरकार बनाने में जुटे भाजपा-कांग्रेसी, जानें क्या है प्लान बी ? – New Update
Credit : Rajasthan Patrika