Rajasthan Election 2023 : राज्य विधानसभा के चुनावों का एलान होने के बाद पहली बार सोमवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी।
जयप्रकाश सिंह
बारां. Rajasthan election 2023 : राज्य विधानसभा के चुनावों का एलान होने के बाद पहली बार सोमवार को राजस्थान दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी। उन्होंने बारां में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुबान दी, लेकिन उस पर चले नहीं। जबकि, राजस्थान सरकार ने जो गारंटी दी, उसे पूरा किया है। इस योजना के लिए भी राजस्थान सरकार ने करोड़ों रुपए दिए, लेकिन केन्द्र सरकार ने एक भी पैसा नहीं दिया। राजस्थान में पानी की समस्या ज्यादा है और भाजपा सांसद चुप बैठे हैं।
By News Portal
KCT NEWS – Rajasthan Election 2023 Mallikarjun Kharge said Congress has fulfilled every guarantee Modi only makes promises | Rajasthan Election 2023 : लाल डायरी में लिखा है आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार फिर से आ रही हैः खरगे – New Update