जयपुरPublished: Oct 22, 2023 10:57:10 pm
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार रात कांग्रेस (Rajasthan Congress Candidate List) की दूसरी सूची सामने आने के बाद दूदू विधानसभा की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस ने दूदू से वर्तमान विधायक बाबूलाल नागर को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
टिकट मिलने के बाद दूदू विधायक बाबूलाल नागर का स्वागत करते कार्यकर्ता।
Rajasthan Assembly Election 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार रात कांग्रेस (Rajasthan Congress Candidate List) की दूसरी सूची सामने आने के बाद दूदू विधानसभा की तस्वीर साफ हो गई है। कांग्रेस ने दूदू से वर्तमान विधायक बाबूलाल नागर को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने पहली ही सूची में डॉ. प्रेमचंद बैरवा को उम्मीदवार बना दिया था। हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में बाबूलाल नागर ने निर्दलीय चुनाव जीता था। लेकिन गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के दौरान बाबूलाल नागर ने साथ दिया था। इसी का परिणाम है कि उन्हें पार्टी ने टिकट के रूप में इनाम दिया है। हालांकि उनकी टक्कर पुराने भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा से होगी।
Rajasthan Congress Second list: Babulal Nagar got ticket from Dudu | कांग्रेस की दूसरी सूची: निर्दलीय बाबूलाल नागर को मिला इनाम, भाजपा के पुराने प्रत्याशी से होगी टक्कर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika