आयकर कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के बैंक खाते फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों में आयकर कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में स्टेच्यू सर्कल स्थित आयकर कार्यालय की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर भी चढ़ गए। रास्ता रोके जाने से नाराज कार्यकर्ता व नेता धरने पर बैठ गए और गिरफ्तारियां दी। पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर विद्याधर नगर थाने ले गई और वहां ले जाकर छोड़ दिया।
खान और खाचरियावास में कशमकश
प्रदर्शन और गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास और आदर्श नगर विधायक रफीक खान एक दूसरे को धक्का देते नजर आए। हुआ कुछ ऐसा कि गिरफ्तारी के दौरान प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में बैठा रहे थे। वे स्वयं बाहर गेट पर खड़े होकर सबको अंदर भेज रहे थे। इसी दौरान रफीक खान भी पहुंच गए। वे भी बस के दूसरे तरफ खड़े हो गए। जब खाचरियावास बस के गेट पर खड़े हुए उसी दौरान उन्हें पीछे धकेल खान भी गेट पर आ गए। इस पर खाचरियावास वापस आ गए। दोनों नेता बस के गेट पर एक दूसरे को आगे पीछे करने की कशमकश करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
प्रदर्शन और गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा के विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास और आदर्श नगर विधायक रफीक खान एक दूसरे को धक्का देते नजर आए। हुआ कुछ ऐसा कि गिरफ्तारी के दौरान प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में बैठा रहे थे। वे स्वयं बाहर गेट पर खड़े होकर सबको अंदर भेज रहे थे। इसी दौरान रफीक खान भी पहुंच गए। वे भी बस के दूसरे तरफ खड़े हो गए। जब खाचरियावास बस के गेट पर खड़े हुए उसी दौरान उन्हें पीछे धकेल खान भी गेट पर आ गए। इस पर खाचरियावास वापस आ गए। दोनों नेता बस के गेट पर एक दूसरे को आगे पीछे करने की कशमकश करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
Rajasthan congress protest khachariyawas and rafeek khan photo section | Video: खींच मेरी फोटो… कांग्रेस विधायकों ने फोटो के लिए दिया एक दूसरे को धक्का, वीडियो वायरल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika