चुरूPublished: Nov 24, 2023 11:55:59 am
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के बीच अब कुछ ही घंटे शेष रहे हैं तो अभी गेंद मतदाताओं के पाले में हैं, जिसको लेकर कयास लगाएं जा रहे हैं कि कौन कहा से कितना भारी है। फिर भी आखिर में लोगों के मुख से यही निकल रहा है कि इस बार भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवम्बर को होने वाले मतदान के बीच अब कुछ ही घंटे शेष रहे हैं तो अभी गेंद मतदाताओं के पाले में हैं, जिसको लेकर कयास लगाएं जा रहे हैं कि कौन कहा से कितना भारी है। फिर भी आखिर में लोगों के मुख से यही निकल रहा है कि इस बार भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला कांटे का है। चूरू जिले में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे चार विधायक और भाजपा से दो विधायक फिर विधानसभा में पहुंच पाएंगे या नहीं पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।
Rajasthan Chunav: Close fight between Congress and BJP in Churu, Krishna Poonia path is not easy | चूरू जिले में कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर: कृष्ण पूनियां की राह आसान नहीं, इस हॉट सीट पर भी कड़ा मुकाबला, जानें कौन किस पर भारी? – New Update
Credit : Rajasthan Patrika