लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बार राजस्थान की 25 में से करीब 15 सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी है। पार्टी ने सभी 25 सीटों पर जीत का प्लान बनाया है, लेकिन सात सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर मिली है।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है। इस बार राजस्थान की 25 में से करीब 15 सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी है। पार्टी ने सभी 25 सीटों पर जीत का प्लान बनाया है, लेकिन सात सीटों पर पार्टी की स्थिति कमजोर मिली है। पार्टी ने 25 लोकसभा सीटों को ए, बी और सी कैटैगिरी में बांटा है। इसमें एक कैटेगरी में एकदम सेफ सीटों को रखा गया है। बी कैटेगरी में उन सीटों को रखा गया है, जहां बीजेपी थोड़ी बढ़त में है। सी कैटेगरी में ऐसी सीटें हैं, जहां भाजपा को चुनौती मिलेगी। सी कैटेगरी में भाजपा ने राजस्थान की सात लोकसभा सीटों को रखा है। इसमें धौलपुर—करौली, दौसा, टोंक, नागौर, चूरू, झुंझनूं और सीकर शामिल है। नागौर में पिछली बार रालोपा से गठबंधन करते हुए हनुमान बेनीवाल के लिए सीट छोड़ दी गई थी। लेकिन इस बार पार्टी यहां अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।
Rajasthan BJP made plans for Lok Sabha elections change candidates on seven weak seats | भाजपा ने बनाया लोकसभा चुनाव का प्लान, सात कमजोर सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika