कोटाPublished: Oct 24, 2023 11:26:49 pm
कोटा दक्षिण, किशनगंज और मनोहरथाना विधानसभा सीट के खाते में मंत्री पद नहीं आया
Rajasthan Assembly Elections 2023..हाड़ौती ने तीन बार सीएम दिए, अंता से जो जीता, मंत्री बना
कोटा. प्रदेश की राजनीति में हाड़ौती का दबदबा रहा है। हाड़ौती ने प्रदेश को अब तक तीन बार मुख्यमंत्री और एक बार लोकसभा अध्यक्ष का पद दिया है। मंत्रिमंडल में दिग्गज मंत्रियों के नाम भी हाड़ौती के खाते में दर्ज हैं। वर्तमान में भी यहां से तीन मंत्री है। वहीं परिसीमन के बाद बने अंता विधानसभा क्षेत्र से किसी भी दल का विधायक चुनाव जीते, वह मंत्री बनता है। हाड़ौती ने कब-कब प्रदेश को मुख्यमंत्री और मंत्री दिए, इसको लेकर पेश है एक विशेष रिपोर्ट :
Rajasthan Assembly Elections 2023, Assembly Elections, Rajasthan Elect | Rajasthan Assembly Elections 2023..हाड़ौती ने तीन बार सीएम दिए, अंता से जो जीता, मंत्री बना – New Update
Credit : Rajasthan Patrika