-वाहन नंबर के लास्ट डिजिट के आधार पर तारीख वार कार्यक्रम निर्धारित, बदलवानी होगी नंबर प्लेट, नहीं तो जुर्माना
अजमेर.(Ajmer News) पांच साल पुराने सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट(एचएसआरपी) लगवानी होगी। परिवहन विभाग ने एचएसआरपी लगवाने के लिए वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के अंतिम अंक के आधार पर टाइम शेड्यूल निर्धारित किया गया है। समय सीमा गुजरने के बाद वाहन मालिक को जुर्माने के साथ एमवी एक्ट में कार्रवाई भी भुगतनी पड़ सकती है।
Rajasthan ajmer, RTO ajmer, HSRP NEWS | पांच साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर लगवानी होगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट – New Update
Credit : Rajasthan Patrika