मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गंगानगर से 2, बीकानेर से 8, चूरू से 15, झुंझुनू से 9, सीकर से 10, जयपुर ग्रामीण से 12, जयपुर से 6, अलवर से 6, भरतपुर से 4, करौली-धौलपुर से 4, दौसा से 4 और नागौर नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
कुल प्रत्याशी, (कुल नामांकन)
गंगानगर: 9 (11)
बीकानेर: 9 (13)
चूरू: 16 (21)
झुंझुनू : 10 (12)
सीकर : 16 (20)
जयपुर ग्रामीण : 17 (24)
जयपुर: 16 (24)
अलवर : 10 (17)
भरतपुर: 6 (7)
करौली- धौलपुर: 4 (5)
दौसा : 8 (13)
नागौर: 10 (12)
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन प्रस्तुत किए हैं, वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन प्रस्तुत किए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://affidavit.eci.gov.in/ पर नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां देखी जा सकती हैं।
Rajasthan : प्रथम चरण के मतदान के लिए कितने प्रत्याशियों ने कहां से भरे नामांकन, देखें लिस्ट | 131 candidates made 179 nominations for the first phase of voting in Rajasthan. – New Update
Credit : Rajasthan Patrika