124 स्टेशनों पर लगेगा सिस्टम
मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख 124 रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
यात्रियों के साथ रेलवे को भी होगी सुविधा
डिजीटल इंडिया और कैशलेस लेनदेन की दिशा में रेलवे ने पहले से ही टिकट काउंटर पर डिजीटल भुगतान के इंतजाम किए हैं। अब इस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है। इससे नकदी को एकत्रित कर प्रबंधित करना, उसके मिलान की समस्या खत्म हो जाएगी।
Railway Alert : जोधपुर-साबरमती ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर
डिजीटल इंडिया की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अनारक्षित टिकट काउंटर कैशलेस होंगे। इससे कम समय में यात्रियों को टिकट मिल जाएगा और लाइनें नहीं लगेंगी।
– पंकजकुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर
QR code devices will be installed at unreserved ticket counters | Indian Railway : अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल से करें क्लिक और आपको मिल जाएगा ट्रेन का टिकट, जानिए कैसे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika