जयपुरPublished: Oct 18, 2023 07:33:25 pm
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रोटोकॉल समिति की बैठक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अस्पताल रोड़ स्थित वॉर रूम में समिति के चेयरमेन प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में हुई।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के लिए प्रोटोकॉल उप समितियां गठित
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रोटोकॉल समिति की बैठक बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के अस्पताल रोड़ स्थित वॉर रूम में समिति के चेयरमेन प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में हुई।
चेयरमेन भाया ने प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों तथा वरिष्ठ नेताओं के आवागमन पर सुव्यवस्थित सुविधाओं तथा उनके प्रोटोकॉल के लिए उप समितियों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि व्हीकल कमेटी, अकोमोडेशन कमेटी, एविएशन कमेटी, एयरपोर्ट कमेटी, प्रोटोकॉल कन्ट्रोल रूम कमेटी, वीआईपी असिस्टेन्स उप समितियां गठित की गई है। भाया ने समिति के संयोजक मुमताज मसीह को चुनाव के दौरान प्रोटोकॉल समिति के सम्पूर्ण कार्यों व उप समितियों में सहायकों की नियुक्ति करने हेतु अधिकृत किया है।
बैठक में रफीक खान, नसीम अख्तर इंसाफ, जिया उर रहमान, विद्याधर चौधरी, रघुवीर राठौड़, छोटूराम मीना, भीम सिंह चुण्डावत, राजीव त्रेहन, पंकज दाधीच, सुनील पारवानी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Protocol sub-committees formed for star campaigners of Congress | कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के लिए प्रोटोकॉल उप समितियां गठित – New Update
Credit : Rajasthan Patrika